छत्तीसगढ़- जहा देश और प्रदेश में इस समय आम जनता कोरोना वायरस महामारी के साथ बढ़ती महंगाई से जूझ रही है। देश मे इस समय पेट्रोल और डीजल के हर रोज बढ़ते दाम और लॉकडाउन में महंगे फल और सब्जियों ने देश की जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ पूर्व की भाजपा सरकार में तीन बार मंत्री रहे बीजेपी विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि “जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें”।
कांग्रेसी खाना छोड़ दे महंगाई अपने आप कम हो जाएगी- बृजमोहन
अपने बयान के बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी निंदा करी है। कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ”देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह। जनता खाना पीना बन्द कर दे, पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे तो मंहगाई कम हो जाएगी”।
देखिए वीडियो और कांग्रेस प्रवक्ता का वह ट्वीट…
देखिये भाजपा विधायक की बेशर्मी भरी सलाह जनता खाना पीना बन्द कर दे पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे मंहगाई कम हो जाएगी@narendramodi @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh pic.twitter.com/gwZxDAWLsK
— Sushil Anand Shukla inc (@SushilAnandCG) June 3, 2021