वायरल वीडियो : जिंदगी पर भारी पड़ी फोटोग्राफी , समुद्र की लहरों ने लिया चपेट में , 2 पर्यटकों की मौत

महाराष्ट्र- सोशल मीडिया पर अभी कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है बीच के किनारे कुछ लोग एन्जॉय कर रहे है और फ़ोटो ले रहे है इसी बीच एक बड़ी लहर आती है और अपने साथ कुछ लोगों को बहाकर ले जाती है , ये दर्दनाक हादसा ओमान में हुआ जिसमे भारतीय फैमिली को समंदर की लहरे बहा ले गई ।

देखे वीडियो

जानकारी के मुताबिक ओमान के समुद्र किनारे हुए दर्दनाक हादसे में महाराष्‍ट्र के सांगली के शशिकांत म्हमाने ओर उनके बेटे-बेटी को समुद्र की लहरें बहा ले गईं. शशिकांत दुबई में नौकरी करते थे और ईद की छुट्टी में अपने परिवार के साथ ओमान घूमने गए थे वे लोग बीच पर एन्जॉय कर रहे थे और फ़ोटो- वीडियो ले रहे थे इसी बीच समुद्र से एक बड़ी लहर आती है और उन्‍हें और उनके बच्चों को अपना शिकार बना लेती है और आने साथ नहाकर ले जाती है ।

( शशिकांत म्हमाने अपने बच्चों के साथ )

इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले शशिकांत सांगली के जथ तहसील के रहने वाले थे यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ जिसमें उनके साथ उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस भी लहरों की चपेट में आ गए . इस घटना में 2 लोगो की मौत हो चुकी है एवं तीसरे शख्श की तलाश जारी है ।

जथ के तहसीलदार जीवन बनसोडे ने जानकारी दी कि इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद शशिकांत के परिवार के अन्‍य लोग ओमान गए हुए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!