जानिए सुष्मिता की फिटनेस के बारे में की वे खुद को इतना एनर्जेटिक और फिट बनाकर कैसे रखती हैं।
सुष्मिता योग को भी अपने फिटनेस रुटीन में शामिल करती हैं। चक्रासन और शीर्षासन जैसे योगासनों का वीडियो भी इससे पहले वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।
वर्कआउट के अलावा सुष्मिता अपनी डाइट का भी विशेष खयाल रखती हैं। वे सुबह की शुरुआत अदरक वाली चाय के साथ करती हैं।