Vikram Vedha Teaser
रफ-टफ लुक में नजर आये ऋतिक रोशन और सैफ अली खान
दर्शको को ऋतिक और सैफ की इस मूवी का काफी लम्बे समय से इंतजार था जिसका टीजर लॉन्च हो गया है
ऋतिक और सैफ की मूवी साउथ की ही विक्रम वेधा की रीमेक है
साउथ की इस ओरिजनल फिल्म में विजय सेतुपति, आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी
इसमें सैफ अली खान एक सख्त पुलिस वाले का किरदार (विक्रम) निभाएंगे जिसे साउथ में आर माधवन ने निभाया है
वहीं उन्हें टक्कर देते हुए ऋतिक रोशन एक खूंखार गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाएंगे जिसे साउथ में विजय सेतुपति ने निभाया है
विक्रम वेधा फिल्म से ऋतिक 3 साल बाद फिल्मो में वापसी कर रहे है जिसे लेकर दर्शको में काफी क्रेज़ है
सैफ अली खान भी दमदार पुलिस के कैरेक्टर में नजर आ रहे है जो ऋतिक से टक्कर लेते नजर आ रहे है
आप भी यूट्यूब पर जाकर मूवी का टीजर देखे
Click here