जिला दुर्ग। दुर्ग जिले वासियो के लिए राहत भरी खबर कोरोना मरीजो में तेजी से बढा रिकवरी रेट, जिला प्रशासन के प्रयास और उनके कार्य का नतीजा है कि मरीजो की रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है।
5 दिन में 12825 के आस-पास लोग रिकवर
15 अप्रैल: 1439
16 अप्रैल: 3672
17 अप्रैल: 2990
18 अप्रैल: 3157
19 अप्रैल: 1567
अप्रैल में कब कितने मरीज मिले, जानिए
• 1 को 996
• 2 को 964
• 3 को 857
• 4 को 995
• 5 को 1169
• 6 को 1838
• 7 को 1664
• 8 को 2132
• 9 को 1787
• 10 को 2272
• 11 को 1650
• 12 को 1591
• 13 को 1755
• 14 को 1647
• 15 को 1778
• 16 को 1955
• 17 को 1887
• 18 को 1282
• 19 को 1761
मरीजो की संख्या में के कमी का सबसे बड़ा योगदान जिले में लाकडाउन का प्रभावी होना दिख रहा है और कोरोना संक्रमण पर इससे रोकथाम लगी है। चूँकि एंटीजन टेस्ट के रिजल्ट मौके पर ही मिल जाते हैं इसलिए इनके नतीजे हर दिन के संक्रमण की स्थिति स्पष्ट रूप से बयान करती है। उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में लॉक डाउन डाउन लगाने का निर्णय लिया था।