रोचक तथ्य : कुत्तो की जान लेने वाला ब्रिज , क्यो इस रहस्यमयी ब्रिज के उपर आते ही कुत्ते दे देते है अपनी जान , आज तक अनसुलझी है इसकी कहानी….जानिए

रोचक तथ्य – आपने इंसानो के आत्महत्या करने के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या कभी अपने कुत्तो के आत्महत्या करने के बारे में सुना है , शायद नही । चलिए हम आपको cgstatetimes.com के रोचक तथ्य की कड़ी में बताते है स्कॉटलैंड के डंबर्टन का ओवरटाउन ब्रिज ( Overtoun Bridge in Dumbarton ) जहाँ आकर शारारिक और दिमागी तौर से अच्छे कुत्ते भी ब्रिज से छलांग लगा देते है इसलिए इस पूल को लोग “सुसाइडल ब्रिज” के नाम से भी जानते है ।

डॉग सुसाइड ब्रिज

1950 के दशक से छलांग लगा रहे है कुत्ते।

यह ब्रिज 50 फुट चौड़ी खाई के ऊपर बना हुआ है और खाई में बहुत से पेड़ है जिसकी वजह से वहां भूमि दिखती नही है अनुमानित हैं कि नीचे चट्टाने है जिससे टकराने से कुत्ते मर जाते है । इस ब्रिज से 1950 के दशक से ही कुत्ते छलांग लगा रहे है लोगो के लिए आज भी यह रहस्यमयी है कि कुत्ते यहाँ से क्यों छलांग लगा देते है , कई लोगो का कहना है कि यह एक पैरानॉर्मल एक्टिविटी है । स्थानीय शोधकर्ताओं के हिसाब से यहाँ 300 कुत्ते छलांग लगा चुके है और स्थानीय मीडिया के अनुसार 600 कुत्ते छलांग लगा चुके है हालांकि मरने वाले कुत्तो की संख्या 50 तक होगी।

डॉग सुसाइड ब्रिज

पादरी ने बताई कुत्ते के कूदने की अनुमानित वजह।

2010 में पशु व्यवहार विशेषज्ञ डेविड सैंड्स ने इन घटनाओं की जांच के बाद कहा की कुत्ते खुद को जानबूझकर नही मार रहे है । इसी बीच टेक्सास के एक पादरी बॉब हिल का कहना है कि मौत से पहले इस पुल पर आने वाले कुत्तो के छलांग लगाने की वजह एक खास तरह की गंध है, जो कुत्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है , उस गंध को सूंघने के बाद कुत्ते आत्महत्या के लिए छलांग लगा देते है।

लेडी ऑफ ओवरटाउन का भूत।

कुछ स्थानीय लोगो का कहना कि यह वाइट लेडी ऑफ ओवरटाउन का भूत है जो अपने पति के सन 1908 में मरने के बाद 30 सालो तक गम में रही । इस स्थान पर प्रसाशन ने लोगो को कुत्तो की सावधानी के लिए सचेत करने के लिए एक निर्देश बोर्ड भी लगा रखा है ।

डॉग सुसाइड ब्रिज

Leave a Reply

error: Content is protected !!