क्या आप भी मोमोस खाने के शौकीन है ….तो हो जाये सावधान…मोमोस खाने से शख्स की मौत के बाद AIIMS ने जारी की चेतावनी।

दिल्ली- मोमोस खाना किसे पसंद नही है , तीखी चटनी के साथ गर्म गर्म मोमोस खाना सभी पसंद करते है , मोमोस में मैदे की परत होती है जिसके अंदर सब्जियों की फिलिंग होती है हालांकि दिल्ली से मोमोस खाने को लेकर एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक 50 साल के व्यक्ति की मोमोस खाने से मौत हो गई , मोमोस उसकी सांस की नली में फंस गया था जिसके बाद उसकी दम घुटने से मौत हो गई । इस घटना के बाद AIIMS ने मोमोस को सही तरीके से खाने के लिए चेतावनी जारी की है ।

दिल्ली के शख्स की सांस नली में फंस गया था मोमोस ।

जानकारी के मुताबिक है कुछ दिन पहले दिल्ली के एक शख्स की मोमोज खाने से मौत हो गई थी जिसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) ने एक एडवाइजरी जारी कर ये चेतावनी दी है की दिल्ली के एक 50 साल के व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हो गई उसके मेडिकल चेकअप में यह पता चला था कि उसकी सांस की नली में एक मोमो फंस गया था जिसके कारण उसका दुम घुट गया और मौत हो गई . मोमोज की वजह से दम घुटने और उससे न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट ( Neurogenic cardiac arrest ) आने की वजह से शख्स की मौत हो गई . इसके बाद एम्स के विशेषज्ञों ने मोमोज खाने वालों के लिए चेतावनी जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की . इस एडवाइजरी में यह कहा गया कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है अगर कोई मोमोज को ठीक से नहीं चबाएगा और उसे निगल लेगा तो उसका दम घुट सकता है . इसलिए हमेशा इस बात का खास ख्याल रखें और मोमोस को सावधानीपूर्वक अच्छे से चबाकर खाएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!