सफ़रनामा स्पेशल : जून के महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो भारत की इन 5 जगहों पर जरूर जा सकते है।

घूमना सभी को पसंद होता है लेकिन गर्मियों की बात होती है तो ठंडी जगहों पर ही समय बिताने का मन करता है चलिए आज आपको cgstatetimes.com के सफ़रनामा में बताते है भारत की वो 5 जगह जहाँ आप जून के महीने में जा सकते है।

1.कुल्लू-मनाली- अगर आप गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो कुल्लू -मनाली आपके लिए एक बेहरतीन विकल्प हो सकता है , कुल्लू ओर मनाली दोनों ही अलग अलग जगह है, कुल्लू हिमांचल प्रदेश राज्य का एक जिला है वही मनाली कुल्लू जिले का एक हिल स्टेशन है । मनाली से कुल्लू की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है । दिल्ली , शिमला , और चंडीगढ़ से बड़ी आसानी से कुल्लू -मनाली पहुँचा जा सकता है। मनाली में आप बहुत से एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते है। मनाली में सोलंग वैली , अटल टनल , रोहतांग पास , हिडिम्बा देवी मंदिर , ओल्ड मनाली , कोकसर अन्य जगहों पर आप घूमने जा सकती है यह के प्राकृतिक नज़ारे आपका मन मोह लेंगे।

( wikipedia)

2.कुन्नूर- कुन्नूर दक्षिण भारत मे स्थित नीलगिरि पर्वतमाला का दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है , यहाँ के चाय बागान मुख्य आकर्षण का केंद्र है यह 1930 कम की ऊँचाई पर एवं ऊटी से 19 किलोमीटर की दूरी पर है । कुन्नूर में साल भर मौसम ठंडा रहता है इसलिए गर्मियों में घूमने के लिए यह लोगो का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है , यहाँ के चाय बागान , जलप्रपात लोगो के लिए आक्सर्शन का केंद्र है , यहाँ के वन्य क्षेत्र हरे भरे रहते है इसलिए इसे ग्रीन वैली भी कहा जाता है । कुन्नूर में आप सिम्स पार्क , हिडन वैली , केटी वैली , लैम्ब्स रॉक्स , st george church घूम सकते है।

(Image by – patrika)

3.लद्दाख – लद्दाख जाना तो हर किसी का सपना होता है यह भारत का बहुत ठंडा इलाका है अप्रैल से अगस्त के बीच मे लोग लद्दाख जाना बेहद पसंद करते है क्योंकि इस समय रास्ते साफ और कम रिस्की होते है , लद्दाख सुंदर पहाड़ो और झीलों से घिरा हुआ शहर है ठंड के समय यहां की नदियां मोती बर्फ की चादरों में बदल जाती है । आप गर्मियों में अपने परिवार या दोस्तो के साथ लद्दाख ट्रिप प्लान कर सकते है । लद्दाख में आप पैंगोंग लेक , नुब्रा वैली , मरखा वैली , थिकसे मठ , खरदुंग ला पास जा सकते है।

( Image by – TOI )

4.सोनमर्ग – सोनमर्ग जम्मू – कश्मीर राज्य के गान्दर बल जिले में स्थित बहुत सुंदर पर्वतीय पर्यटक स्थल है , यह लगभग 2740 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है , सोनमर्ग का शाब्दिक अर्थ होता है सोने का मैदान । वसंत ऋतु में यह मैदान सुंदर फूलो से ढक जाता है जो सुनहरा दिखता है। सोनमर्ग में आप थजीवास ग्लेशियर , जोजीला पास , बालटाल घाटी , विशनसर झील , गंगाबाल झील , कृष्णसर झील घूम सकते है ।

( Image – wikipedia )

5.गंगटोक- गंगटोक सिक्किम राज्य का बेहद ही खूबसूरत शहर है , गंगटोक बादलो से घिरा हुआ भी रहता है जो यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देता है गंगटोक हिमालय एवं शिवालिक पर्वत माला पर स्थित है यह 1437 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है । गंगटोक में आप त्सोमगो झील , नाथुला पास , हिमालयन जूलॉजिकल पार्क , सेवन सिस्टर वॉटरफॉल , कंचनजंगा पर्वत घूम सकते है।

(Image by – sikkim tourism)

Leave a Reply

error: Content is protected !!