मोबाइल की लत से बच्चों को दूर रखना है तो पढ़ने के लिए दे ये रोचक किताबें।

हम आजकल ये देख रहे है कि बड़ो की तरह बच्चे भी दिनभर मोबाइल में लगे रहते है , खैर लॉकडाउन की वजह से बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन हो गई है लेकिन अगर क्लासेस के बाद भी आपका बच्चा मोबाइल चलाता रहता है या उस पर गेम्स खेलता है तो ये उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है , क्योंकि यह आदत न सिर्फ बच्चों की आंखों पर असर डालती है बल्कि उन्हें आलसी भी बनाती है । बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए आप उन्हें कुछ किताबें भी पढ़ने की सलाह दे सकते है।

कुछ किताबें जिनमें बच्चे पूरी तरह से रुचि लेंगे।

1. पंचतंत्र की कहानियाँ– नीतिकथाओं में पंचतंत्र को प्रथम स्थान में रखा जाता है , इसके रचयिता पंडित विष्णु शर्मा है। पंचतंत्र की कहानियाँ कुछ सीख देने की कोशिश करती है , ये कहानिया मनोविज्ञान , राजकाज तथा व्यवहारिकता के सिद्धांतों का परिचय करवाती है। इन कहानियों में न केवल मनुष्य पात्र बल्कि पशु पक्षियों को भी कहानी का पात्र बनाया गया है जो बहुत ही शिक्षाप्रद है इससे कोई न कोई शिक्षा जरूर प्राप्त होती है। इन कहानियों को चित्र के माध्यम से भी दर्शाया गया है जिसमे आपके बच्चे जरूर रुचि लेंगे।

2. हैरी पॉटर– हैरी पॉटर जे के रोलिंग द्वारा रचित उपन्यास है , जो काल्पनिक है इसमें एक जादुई दुनिया है , जादुई जानवर है इस किताब में अच्छे बुरे दोनों ही प्रकार के जादू का वर्णन है। इस बुक में हैरी मुख्य पात्र है जो हॉगवर्ट्स नामक स्कूल में पढ़ने जाता है इसके बाद हैरी व अन्य पात्र किस तरह रोमांचक कारनामे करते है इस बात का वर्णन है । इस बुक की जादुई दुनिया , उनके किरदार के बारे में पढ़कर बच्चे बहुत ही रुचि लेंगे तथा उन्हें अच्छाई बुराई की सीख भी मिलेगी।

3. मालगुडी की कहानियाँ- आर के नारायण द्वारा रचित पुस्तक मालगुडी की कहानियां एक काल्पनिक शहर मालगुडी पर आधारित है, जो दक्षिण भारत की बहुत सी परम्पराओ को दर्शाती है । इस पर आधारित एक धारावाहिक मालगुडी डेज़ भी बहुत प्रसिद्ध था जो लोग आज तक नही भूले है।

4. आई एम मलाला : इस पुस्तक मलाला यूसुफजई की आत्मकथा है , इसमे मलाला यूसुफजई के प्रारंभिक जीवन , तालिबान के उदय और पतन और किस तरह मलाला ने अपने जीवन मे संघर्ष किया इसकी कहानी है यह बुक भी बच्चों को विभिन्न परिस्थितियों के बारे में अवगत कराएगी।

5. द रूम आन द रूफ : यह रस्किन बांड के द्वारा लिखी हुई किताब है जो एक 17 वर्षीय रस्टी के इर्द गिर्द घूमती है , इस किताब में आप पढ़ेंगे की किस तरह 17 वर्षीय रस्टी अपने अंकल की हरकतों से परेशान होकर घर छोड़कर भाग जाता है , उसके कुछ दोस्त बनते है जो खून के रिश्ते भी बड़े हो जाते है। यह कहानी भी बच्चों को बहुत पसंद आएगी।

इसके अलावा आप अपने बच्चों को तेनाली राम की कहानियाँ , अकबर बीरबल की कहानियाँ , अलादीन का चिराग भी पढ़ने की सलाह दे सकते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!