छत्तीसगढ़ के इस गांव में आया अजीबोगरीब मामला, ग्रामीण के घर की फर्स होने लगी गरम, देखने उमड़ी लोगो की भीड़, अधिकारियों ने किया जगह का निरीक्षण और कमरे को सील बंद कर भू-गर्भ विभाग को दी जानकारी

(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव- जिले के डोंगरगांव के समीपस्थ एक गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। जो सभी के लिये कौतूहल का विषय बना हुआ है। दरअसल गांव में स्थित एक घर के अंदर कमरे में जमीन के फर्स गर्म हो रहा हैं।

गर्म होने वाले फर्स पर चॉक से निशान बनाया गया है।

जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो खबर आग की तरह फैलने लगी और देखते ही देखते आस पास के क्षेत्र से लोग पहुँचने लगे।

वही जब अधिकारियों को जानकारी लगी कि गांव में इस घटना को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है और भीड़ हो रही है। तो वो भी जांच करने मौके पर पहुँचे।

आपको बता दे कि डोंगरगांव के ग्राम कोनारी निवासी चैतराम आत्मज मनराखन देवांगन के घर के अंदर के बरामदा में लगे काले पत्थर की फरसी में पिछले 3 दिनों से गर्म हो रही है। और अजीब बात यह है कि सिर्फ दो फर्सी गर्म हो रही है और बाकी फर्स नार्मल ही है। जो हर किसी के लिए कौतहुल का विषय बना हुआ है।

खड़े होकर फर्स की गर्मी का अहसास लेते ग्रामीण।

जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों का भीड़ का तांता लग रहा है और लोग इसे छूकर महसूस कर रहे है। फर्सी के ऊपर हाथ व पैर रखने पर गर्म का एहसास हो रहा है। वही इसकी सूचना मिलने पर पटवारी रवि शर्मा , आर आई यशवंत साहू नायाब तहसीलदार अशोक राजपूत तथा थाना प्रभारी भरत बरेठ टीम के साथ मौके पर चैतराम देवांगन के घर पहुंच कर उस स्थल का निरिक्षण किया और कमरा को जांच कराने के लिए सील करते हुए बंद कर दिया है।

अधिकारियों द्वारा कमरे में ताला लगा दिया गया है।

वही इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि हम इसके बारे में बिना कुछ जांच किये जानकारी नहीं दे सकते है। एवं इसकी जानकारी भूगर्भ विभाग को दे दिया है जो आगे इसके बारे में जांच कर भु -गर्भ विभाग आगे की जानकारी वही दें पायेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!