जानिए 10 साल की सारा के बारे में जिसने दुनिया के 195 देश ,उनके कैपिटल और करेंसी को याद कर बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड।

दुबई में रहने वाली सारा ने एक वर्ल्ड बनाया है , यह रिकॉर्ड सारा ने दुनिया के 195 देश , उनके कैपिटल और करेंसी को याद रख के बनाया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2 मई को बनाया है । इससे पहले जो रिकॉर्ड बनाया गया था उसमें केवल देश और कैपिटल थे ,सारा ने करेंसी को भी इसमें जोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया ।

(Image Courtesy- gulfnews.com)

सारा का परिवार राजस्थान भीलवाड़ा से है लेकिन वो पिछले 9 साल से दुबई में रह रहे है। जानकारी के मुताबिक 2 मई को एक लाइव इवेंट फेसबुक,यूट्यूब और लिंक्डइन पर प्रसारित किया गया था । इसी इवेंट में सारा ने यह रिकॉर्ड बनाया है। सारा पहली व्यक्ति है जिन्होंने इस कैटगरी में रिकॉर्ड बनाया है। सारा का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सफर प्री प्लान्ड नही था उन्होंने यह सफर 3 महीने पहले शुरू किया था जिसमे सारा के मेंटर सिंगापुर के ब्रेन राइम कांग्निटिव सॉल्यूशन के फाउंडर सुशांत मिसोरकर थे। सुशांत द्वारा सारा को अलग अलग तरीको और टेक्निक से ट्रेनिंग दी गई । जब उन्हें लगा कि सारा में यह टैलेंट है तो फिर इस बारे में उन्होंने सारा के माता पिता से बात की और सारा का सफर यहां से शुरू हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!