100% वैक्सीनेशन… छत्तीसगढ़ का यह गांव बना मॉडल पंचायत , मिलेगा 20 लाख का ईनाम…

छत्तीसगढ़– बस्तर संभाग व दंतेवाड़ा जिले की धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत रेंगानार , जिसकी आधी आबादी अशिक्षित है , परन्तु इस पंचायत में वैक्सीनेशन को लेकर ऐसी जागरूकता रही कि छत्तीसगढ़ प्रदेशभर में इस पंचायत ने 100 % वैक्सीनेशन करने का एक नया कीर्तिमान रच दिया है।

छत्तीसगढ़ की पहली मॉडल ग्राम पंचायत बन गई है , ये वही गांव है , जहां नक्सलवादी हर विकास काम में रोक लगाते आए हैं । आपको बता दे यहां भी कोरोना से बचाव के वैक्सीनेशन का काम पूरा करना आसान नहीं था । नपुंसकता , बीमार पड़ने , अपंगता जैसी कई अफवाह से यहाँ के ग्रामीण खूब डरे हुए थे । कुछ ग्रामीणों कदम पीछे भी हटे , लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्राम पंचायत ने उदाहरणों के साथ ग्रामीणों को टीकाकरण का महत्व समझाया गया तब जाकर गांव के ग्रामीण एकजुट हुए । सभी ग्रामीण अपना खेती – किसानी जैसे कार्य छोड़ टीकाकरण केंद्र तक पहुंचे और डेढ़ महीने के अंदर ही 100 % गांव के लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है।

वहीं इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने तारीफ करते हुए पूरी टीम व ग्रामीणों को बधाई दी , साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विकास काम के लिए पूरी टीम व ग्रामीणों को बधाई दी । साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विकास काम के लिए 20 लाख रुपए की इनाम राशि ग्राम पंचायत को दी जाएगी । कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि रेंगानार गांव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र सभी लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है । रेंगानार 100 % टीकाकरण कराने वाला ज़िला ही नहीं बल्कि प्रदेश की पहली मॉडल ग्राम पंचायत बन गई है । इसके लिए पूरी टीम को बधाई । अभी और भी गांवों में वैक्सीनेशन को लेकर काम चल रहा है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!