देश मे कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल का 14वां सीजन फिलहाल के लिए ससपेंड कर दिया गया है BCCI के प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला द्वारा यह जानकारी दी गई गई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल के लिए आईपीएल के मैच स्थगित किये जाते है आगे की स्थिति को देखकर यह बताया जाएगा कि आगे के मैच पूरे कराये जा सकते है या नही। 2 दिन में बहुत से खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है । BCCI ने फिलहाल मैच ससपेंड किये है अगर मैच पूरी तरह से रद्द किए गए तो BCCI को लगभग 2000 करोड़ का नुकसान होगा।