अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगो की मौत ; सेना एवं अन्य रेस्क्यू एजेंसियों द्वारा राहत-बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर – पावन तीर्थ क्षेत्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है एवं बाकी अन्य लोगो के फंसे होने की खबर है , यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई जानकारी के मुताबिक जब बादल फटा उस वक्त गुफा के पास लगभग 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे , घटना में 3 महिलाओं सहित 15 लोगो की मृत्यु हो गई है , बहुत से श्रद्धालू अभी भी लापता है , अमरनाथ यात्रा करने वाले फंसे यात्रियों को पवित्र गुफा के पास से पंचतरणी ले जाया गया है , राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयरफोर्स के साथ बहुत सी रेस्क्यू एजेंसिया लग गई है खबर है कि बादल गुफा से 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में फटा , पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी और मलबे से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए , बारिश के कारण जगह पर जलभराव हो गया जिसके कारण बहुत से लोग इसकी चपेट में आ गए , कुछ लोग तेज़ बहाव के साथ बह गए , अभी भी लोग लापता है ।

सेना और एयरफोर्स सहित कई एजेंसियां रेस्क्यू कार्य मे जुटी

घटना के तुरंत बाद सेना , ITBP , CRPF , BSF , NDRF और SDRF के साथ जम्मू – कश्मीर पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया | NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक ले जाया जा रहा है । घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है ।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड , जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं NDRF द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए है

01942313149

– 01942496240

– 9596779039

– 9797796217

– 01936243233

– 01936243018

Leave a Reply

error: Content is protected !!