देश/दिल्ली – भारत के 4 दक्षिणी राज्यों के चार दिग्गजों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। केंद्र सरकार ने पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा , महान संगीतकार और गायक इलैयाराजा , पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद गारू और समाजसेवी एवं धर्म स्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की अनुशंसा करि है । भारत के राष्ट्रपति इन्हें मनोनीत करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इन सभी को बधाई दी है । आपको बता दे कि इन सभी का कार्यकाल 6 साल का होगा ।
जानिए दक्षिण भारत के 4 राज्यो के दिग्गजों के बारे में जिन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत करा गया है
पीटी उषा- भारत की उड़नपरी ( एथलीट)
पीटी उषा भारत की उड़न परी के नाम से मशहूर है और भारत की स्टार एथलीट है । 1980 मास्को में हुए ओलंपिक में मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने हिस्सा लिया था । उषा 1984 के ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी । इस समय वह एक मामूली से फासले से देश के लिए मेडल जीतने से चूक गई थीं । पीटी उषा ने इतिहास रचते हुए 1986 के सिओल एशियाई खेलों में उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीते थे । 400 मीटर की बाधा दौड़ , 400 मीटर की रेस , 200 मीटर और 4 गुणा 400 की रेस में उषा ने स्वर्ण पदक जीते । 100 मीटर की रेस में वो दूसरे नंबर पर रहीं । 1983 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था । वही 1985 में उषा को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया ।
इलैयाराजा – (संगीतकार)
दक्षिण के महान संगीतकार इलैयाराजा ने अब तक सात हजार से ज्यादा गीतों की रचना करि है । इसके साथ इलैयाराजा 20 हजार से ज्यादा म्यूजिक कॉन्सर्ट शो का हिस्सा रह चुके हैं । उन्हें भारतीय पारंपरिक व लोक संगीत एवं वाद्ययंत्रों को वेस्टर्न कल्चरल म्यूजिक तकनीक के साथ जोड़ नए इनवेंशन के लिए जाना जाता है । सन 1986 में आई साउथ की तमिल फिल्म विक्रम में कंप्यूटर के जरिए फिल्मी गाने रिकॉर्ड करने वाले इलैयाराजा सबसे पहले भारतीय संगीतकार है । इलैयाराजा ने तमिल फिल्मो के संगीत में वेस्टर्न कल्चरल म्यूजिक का एक अनूठा प्रयोग किया । उन्हें भारत सरकार द्वारा सन 2010 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया है । उन्हें पांच अब तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुके हैं ।
वी . विजयेंद्र गारु- (हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी , डायरेक्शन भी किया)
दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत से लेकर बॉलीवुड तक वी . विजयेंद्र गारु ने कई फिल्मों की पटकथा का लेखन किया है । विजयेंद्र ने ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बाहुबली , RRR , मगाधीरा , बजरंगी भाईजान , राउडी राठौड़ , मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और मार्शल जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है ।
विजयेंद्र को 2016 में बॉलीवुड की सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कहानी लेखन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से ही सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा उन्होंने अर्धांगिनी , रांझणा और श्रीवल्ली जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है ।
वी विजयेंद्र का जन्म आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के कोवूर में हुआ । विजयेंद्र की बतौर लेखक पहली फिल्म ‘ बंगारू कुटुंबम ‘ ( 1994 ) है ।
शानदार स्क्रिप्ट राइटर विजयेंद्र हैं राजामौली के पिता
आप में से बहुत कम ही लोगो को पता होगा कि वी विजयेंद्र मशहूर फिल्म निर्देशक राजामौली के पिता है।
डी वीरेंद्र हेगड़े – (समाजसेवा के लिए पहचान)
दक्षिण भारत मे डी. वीरेंद्र समाजसेवा के लिए पहचाने जाते है। आपको बता दे कि हेगड़े हर साल कई जोड़ो का सामूहिक विवाह कराते हैं । वही आपको बता दे कि डी वीरेंद्र हेगड़े कर्नाटक के धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी हैं । उन्हें अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है । आपको बता दे कि उन्होंने जैन समुदाय की करीब छ सौ साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया है । वह नैचुरोपैथी , योगा और नैतिक शिक्षा के प्रसार के लिए धर्म स्थल से जुड़े 400 हाईस्कूल और प्राइमरी टीचर हर साल इन विषयों में करीब 30,000 छात्रों को शिक्षा देते हैं । 1972 से लेकर अब तक उनके धर्मस्थल में हर साल सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जाता है । इन कार्यक्रमों के जरिए हजारों जोड़ों की शादी होती है ।