5 महीने की गर्भवती DSP सड़कों पर लोगों को समझा रहीं… “हम सड़कों पर इसलिए हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें, घर पर ही रहें”…

पांच माह की गर्भवती होने के बाद भी डीएसपी लॉकडाउन में निभा रही देश के प्रति अपना फर्ज…

छत्तीसगढ़:- THE CG STATE TIMES करता है इनके जज्बे को सलाम पांच माह की गर्भवती होने के बाद भी डीएसपी लॉकडाउन में निभा रही देश के प्रति अपना फर्ज… 5 महीने की गर्भवती DSP सड़कों पर लोगों को समझा रहीं… “हम सड़कों पर इसलिए हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें, घर पर ही रहें”….

पांच माह की गर्भवती होने के बाद भी डीएसपी लॉकडाउन में निभा रही देश के प्रति अपना फर्ज…

ज़िला :- कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी चिलचिलाती धूप में इस लॉकडाउन में दंतेवाड़ा की डीएसपी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने लोगों से अपील भी कर रही हैं। ये दंतेवाड़ा की डीएसपी शिल्पा साहू हैं। अभी 5 महीने की गर्भवती हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच चिलचिलाती धूप में भी सड़क पर उतर ड्यूटी कर रही हैं। यहां भी सम्पूर्ण लॉक डाउन है।

सोमवार को डीएसपी शिल्पा खुद सड़क पर उतरीं और बेवजह घर से निकलने वालों को समझाइश देती रहीं। अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर चालानी कार्रवाई भी की। शिल्पा ने लोगों से कहा कि हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें, इस बात को समझिये अपने साथ अपने परिवार का भी ख्याल रखे।

लगभग सभी पुलिसकर्मी इस समय पैदल मार्च कर लोगों को यही सलाह दे रहे हैं। दरअसल खास बात ये है कि DSP शिल्पा साहू इस समय 5 महीने की गर्भवती हैं। जिस समय उन्हें घर में रहना चाहिए था उस समय वो सड़क पर अपनी ड्यूटी कर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!