छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ की पुलिस अकादमी में स्वाइन फ्लू से 7 DSP ट्रेनी संक्रमित हो गए है, इस अकादमी में 24 ट्रेनी DSP की ट्रेनिंग चल रही है, कुछ अधिकारियों में सर्दी जुखाम और बुखार के लक्षण दिखे है, जिनके सैंपल की जांच की जा रही है। इस अकादमी के चीफ पूर्व DGP डीएम अवस्थी है, बुधवार रात को मिली रिपोर्ट के मुताबिक स्वाइन फ्लू के 7 नए मरीज मिले है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में 2 दिन में 14 नए केस मिले है।
2 सितंबर को 2 ट्रेनी अफसरों के सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी , 2 ट्रेनी के संक्रमित मिलने के बाद 24 सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजे गए थे जिसमे 5 DSP फिर संक्रमित निकले, 14 लोगो के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट गुरुवार तक आ सकती है ये भी बाकी लोगो के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग की चिंता थोड़ी बढ़ गई है क्योंकि यह ट्रेनी DSP किसी के भी संपर्क में नही आए थे और उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नही है, और उनके हाइजीन का भी ध्यान रखा जा रहा है।