(वीडियो-न्यूज़18)
नागपुर- नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एम्बुलेंस का पहिया टेक ऑफ के टाइम निकल गया था जिसके बाद इसे मुम्बई की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया तथा सुरक्षित बेली लैंडिंग कराई गई। जिसमे विमान के क्रू सहित सवार 5 लोग सुरक्षित है।

(फ़ोटो-पंकज आहूजा ट्विटर हैंडल)

(फ़ोटो-पंकज आहूजा ट्विटर हैंडल)
प्लेन नागपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ा था लेकिन टेक ऑफ के टाइम ही प्लेन का दाहिना पहिया निकालकर रनवे से बहुत दूर चला गया था । प्लेन को मुम्बई में लैंड करने से पहले फोम बिछा दिया गया था जिससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है। पायलट ने अपनी सूझबूझ से प्लेन की बेली लैंडिंग कराई।

(फ़ोटो-पंकज आहूजा ट्विटर हैंडल)

(फ़ोटो-पंकज आहूजा ट्विटर हैंडल)
