क्या इंग्लैंड में होगा IPL का बाकी मैच ? इंग्लैंड के चार क्लब ने IPL कराने का दिया प्रस्ताव…….शायद सितंबर माह के आखिर 2 हफ्ते में कराए जा सकते हैं बाकी के बचे 31 मैच

IPL
खेल – इस कोरोना महामारी ने सभी लोगो को परेशान किया है जिसके कारण बहुत सी चीज़े प्रभावित हुई है इनमे से एक था IPL 2021 का सीजन जिसको बीच में ही सस्पेंड कर करना पड़ा । इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 29 मैच ही हो पाए थे जिसमे से 31 मैच बाकी हैं। इस बीच इंग्लैंड के चार काउंटी क्लब मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने IPL टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है। आप को बता दे की IPL 2021 सीजन का 30वां मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होना था। पर आईपीएल कोलकाता टीम के 2 खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मैच और टूर्नामेंट सस्पेंड कर दिया गया।

भारत की कोरोना की वर्तमान स्थिति की भयावयता और देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के अनुमान के बीच IPL के टूर्नामेंट भारत में कराना संभव नहीं है।जिस कारण BCCI सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट के लिए विंडो तलाश रही है। जिसमे से टूर्नामेंट के बाकी कुछ मैच UAE में भी कराये जा सकते है हांलाकि इसकी सम्भावना बहुत कम है।
इंग्लैंड में IPL टूर्नामेंट होने की उम्मीद इसलिए भी जताई जा रही है, क्योंकि भारतीय टीम को आने वाले अगस्त माह में 5 टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। ऐसे में शायद टीम इंडिया वहीं टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सितंबर के आखिरी 2 हफ्ते में IPL के बचे मैच भी खेल सकती है। क्योंकि इंग्लैंड में अभी कोरोना के केस कम है जिससे बाकि देश के खिलाड़ियों को भी वहा क्रिकेट खेलने से कोई परेशानी नहीं होने वाली है। अगर IPL के मैच इस साल नहीं कराये जायेंगे तो BCCI को इससे 2000 से 2500 करोड़ रुपए का बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसलिए बोर्ड इस टूर्नामेंट को कम्पलीट कराने के लिए 20 दिन की विंडो तलाश रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!