दुर्ग:- नंदिनी पुलिस द्वारा 30 हजार लेकर भी बनाया झूठा केस सरपंच पति ने दुर्ग एसपी से करी इसकी शिकायत

नरेश
अहिवारा – दुर्ग जिले के नदिनी अहिवारा क्षेत्र में पुलिस द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमे नंदनी थाने के एसआई और आरक्षक पर 30 हजार रूपये लेकर भी कार्यवाही करने की बात सामने आयी है । आप को बता दे कि सरपंच पति ने अपने साथ हुए इस घटना की शिकायत एसपी दुर्ग को भी व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत की साथ ही उन्हें फोन कर पुरे घटना की जानकारी दी ,एसपी दुर्ग के द्वारा इस घटना के संबंध में जाँच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही, यह मामला धमधा क्षेत्र का है इस संबंध में मिला जानकारी के अनुसार नरेश कुर्रे निवासी डूमर तहसील धमधा जिला दुर्ग रात 8 बजे शिकारी डेरा से घर की ओर जा रहा था। तभी पेट्रोलिंग वाहन को खड़े देखा पेट्रोलिंग वाहन से एसआई अर्जुन पटेल और आरक्षक रोहित यादव ने अवैध शराब बिक्री के लिए नरेश कुर्रे को जिम्मेदार ठराया और नरेश कुर्रे के अनुसार उसके निजी उपयोग की 4 पौव्वा देशी शराब के साथ केस बनाने की बात कही, जनप्रतिनिधि होने के नाते बदनामी के डर से उक्त पुलिस आरक्षक द्वारा 50 हजार की मांग के बदले 30 हजार देकर मामले को ख़त्म करने की बात हुई किन्तु दुसरे दिन समाचार पत्रों के माध्यम से मुझे पता चला कि मामला बना दिया गया है। तब नरेश कुमार कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी दी एवं ये संभावना भी जाहिर कि है कि मामले की एसपी दुर्ग से शिकायत करने के कारण उसके साथ कुछ अनिष्ट घटना भी घटने कि संभावना है। नरेश कुर्रे ने बताया कि पूर्व में वह कोचिया का कार्य करता था किन्तु पत्नी के ग्राम सरपंच बनने के पश्चात सभी कार्य छोड़ दिए किन्तु पुलिस द्वारा झूठे केस बनाने की धमकी और बदनामी के डर से 30 हजार रूपये दिए किन्तु फिर भी उसके खिलाफ झूठा प्रकरण बना दिया गया है। नंदिनी पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें है और उसका आरोप निराधार है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!