Image-source-google-cgschooldepartment
छत्तीसगढ़ :- प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को अपडेट करते हुए प्रदेश के बच्चो को भी अंग्रेजी माध्यम वाली पढ़ाई की सुविधा मिल सके और बच्चे अपना भविष्य सुनिश्चित कर सके,इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया अब ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से आने वाले 15 मई से शुरू होने वाली है। जिसमे आप बच्चो के प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक ने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में तैयारी करने के निर्देश दिये है।
जानिए आप किस तरह से आवेदन कर सकते है…
सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश पाने के लिए आवेदकों को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जहा अगर ऑनलाइन आवेदन करने में जिन आवेदकों को परेशानी आ रही है।वह सीधे स्कूल जाकर प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही वह आवेदन भी कर सकते हैं।इसके पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने केवल सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। लेकिन कोरोना काल के चलते इस सत्र ऑफलाइन आवेदन भी शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के जिम्मेदार अधिकारी लेंगे।
वही इस प्रवेश प्रक्रिया के विषय पर जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दे दिए गए हैं। जिसके साथ ही आवेदनकर्ता 15 मई से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश में सीटों का आवंटन लाटरी के माध्यम से होगा।
प्रवेश प्रक्रिया होगी लॉटरी के हिसाब से…
प्रवेश प्रक्रिया में आवेदकों की लॉटरी निकाल कर इन स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा और आप को बता दे कि लॉटरी की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी और 14 जून तक चलेगी एडमिशन की अन्य प्रक्रिया 15 जून से 20 जून तक की जाएगी।