बस्तर- हमेशा की तरह विवादों में रहे जगदलपुर के डिमरापाल जिला अस्पताल में शनिवार रात जमकर के बवाल हुआ। यहां कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों के लापरवाही को लेकर हंगामा किया। हॉस्पिटल स्टाफ के बीच जमकर विवाद हाथापाई की नौबत तक आ गई। परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं बवाल के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने मृतक के परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवायी है। वही मृतक के परिजनों द्वारा हॉस्पिटल स्टॉफ की लापरवाही की वजह से उनके परिजन की मौत होना बताया है।
देखिए किस तरह से गाली गलौच कर हाथापाई कर रहे डॉक्टर, वीडियो में नज़र आ रहे डॉक्टर पहले भी विवादों में रहे है
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप…
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान डॉक्टरों, हॉस्पिटल स्टाफ से विवाद भी हुआ। मृतक के बेटी जाह्नवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता नागेंद्र देवांगन को डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन पिछले 2 दिनों से उनके पिता की हालत बिगड़ती जा रही थी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय और डॉक्टर से इलाज के लिए गुहार लगा रहे थे। पर किसी ने भी मरीज को नही देखा मृतक के बेटी का आरोप है कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने देखने से टालमटोल किया , उनके पिता को सीरियस कंडीशन होने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया। परिजन लगातार स्टाफ नर्स और डॉक्टर से ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से इलाज के लिए गुहार लगा रहे थे। इसके बावजूद भी ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते रविवार सुबह उनके पिता की मौत हो गई।
बेटी ने बताया सारा वाक्या…
सप्ताह भर में दादी और माँ को भी खोया….
मृतक की बेटी जाह्नवी देवांगन ने बताया कि सप्ताह भर पहले ही उनकी मम्मी और दादी की भी कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं अब हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही से उनके पिता की भी जान चली गई है, पिता की मौत के बाद नाराज परिजनों का ड्यूटी पर तैनात नर्स से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्टाफ नर्स ने अपने सीनियर डॉक्टर को यह आपबीती बताई। मृतक की बेटी का आरोप है कि हॉस्पिटल स्टाफ ने उनके साथ, उनके भाई, जीजा और दीदी के साथ मारपीट की यह भी आरोप लगाया है कि देर रात उनके पिता के शव को बंधक बनाकर अस्पताल स्टाफ ने रखा। शव को एक कमरे में बंद कर दिया गया था।
मेडिकल स्टूडेंट ओर स्टॉफ दौड़ा-दौड़ाकर पिट रहे है परिजनों को देखे वायरल वीडियो
….
वीडियो सुनने और देखने पर दिख रहा है कि मामले परिजनों का कहना है मरीज आक्सीजन लेवल डाउन होने पर जानकारी देने के बाद भी कोई ट्रीटमेंट के लिए नहीं गए इसी बात को जब हमने मृत्यु के बाद बोला की आप लोगो के कारण यह मृत्यु हुई है तो उक्त डाक्टर जो की वीडियो में भी दिख रहे है अचानक महिला के ऊपर मारना शुरू कर दिया अगर वीडियो को देखेंगे तो वहां पीड़ित द्वारा चीख चीख कर कहा जा रहा है की मत मारो मत मारो, मेरे जीजा को मत मारो मेरे जीजा को मत मारो, वहीं परिजनों के बयान अनुसार 20 से जय्दा लड़को ने जीजा पर, गर्भवती महिला पर, और यह पीड़ित लड़की पर मारपीट करते हुए निचे के फ्लोर में लाये और फिर मारपीट करने लगे की तभी पीड़ित ने घुटना टेक कर सभी से माफ़ी मांगी और हमें छोड़ देने की भिक मांगी वीडियो में जो डाक्टर दिख रहे परिजनों को मारते हुए वो हमेशा विवादों में रहते है बहुत घुसैल शैली के भी व्यक्ति है।
शोक संतप्त परिवार के लोगो को लाठी दिखा कर बाहर कर रहा स्टॉफ…<
/strong>
इस मामले में पीड़ित परिवार के खिलाफ मामला बना दिया गया है अब देखना यह है कि इस विषय पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन मेडिकल स्टॉफ पर क्या कार्यवाही करता है।