छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस 5 जून शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार में बढ़ी कमर तोड़ महंगाई के विरोध में पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को 5 जून के दिन धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। देखना यह है कि इस कोरोना महामारी में प्रदर्शन का स्वरूप कैसा होगा।
पीसीसी चीफ मरकाम ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस धरना प्रदर्शन की फोटो खींचकर इंटरनेट पर इसकी तस्वीर शेयर करें। इस निर्देश से यह माना जा रहा है कि सोशल मीडिया में कांग्रेस का इस धरना प्रदर्शन को ट्रेंड कराने की तैयारी है। भाजपा और मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक केंद्र सरकार की विफलताओं को गिना रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता की। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ कई बड़े आरोप भी लगाए। जिसमे महंगाई से लेकर बेरोजगारी का मुद्दा शामिल था। इसके बाद कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का एलान किया है। अब देखना यह होगा की कांग्रेस का यह प्रदर्शन प्रदेश की सियासत को किस ओर लेकर जाता है।