छत्तीसगढ़- राज्य में आज 4 जून तक 6 मरीज़ ब्लैक फंगस को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं इस बीमारी से कुल 19 मरीज़ों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीजो की संख्या 194 है।इसी विषय पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि अब इस बीमारी का इलाज खूबचंद बघेल योजना से होगा।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में ब्लैक फंगस को नोटिफाई बीमारी घोषित किया गया है। इसके अंतर्गत इलाज के लिए प्रवाधान किया गया है। वर्तमान समय में प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 215 हो चुकी है, तो वहीं आज 6 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इस तरह दस मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 19 लोगों की मौत हुई, जिसमें 8 मरीज ऐसे भी रहे हैं जिन्हें ब्लैक फंगस हुआ था लेकिन मौत के कारण कुछ और है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि ब्लैक फंगस को अब राज्य में खूबचंद बघेल योजना में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत मरीज अब अपना इलाज करा सकते हैं। जिसमे ऑपरेशऩ, दवा, इंजेक्शऩ सभी शामिल हैं।साथ ही दवाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवा को लेकर अब भी वही स्थिति है, रोज मंगाओं रोज लगाओं की स्थिति बनी हुई है, क्योकी देश में इतना दवा नहीं है कि इसका स्टॉक रखा जाए।