रायगढ़– अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने मासूम बच्चों को भी अपने संक्रमण की चपेट में लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अब शासन-प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही काफी अलर्ट है।
रायगढ़ सीएमएचओ ने दी जानकारी…
रायगढ़ जिला के सीएमएचओ से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में 3 जून को 17 बच्चों की कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 जून गुरुवार शाम तक प्रदेश में 1619 नए मरीजों की पहचान हुई थी। और वहीँ इससे दोगुना 3098 मरीज इससे स्वस्थ भी हुए थे। जबकि 22 मरीजों ने अपनी जान गंवाईं थी। इसके अलावा जिलो के आंकड़ों के अंतर्गत रायगढ़ से 135 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे , जबकि 5 लोगों की मौत हो गई थी।