अहिवारा- गौरतलब है कि अहिवारा नगर पालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने वार्ड क्रमांक 04 के एक युवक की गुंडागर्दी और आतंक फैलाने के नाम पर घर वालो की शिकायत पर वह उनके साथ मोहल्ले में धरने पर बैठ गए , उनके साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और पार्षद गण भी धरने में शामिल हुए । धरने में बैठ उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई थी कि कई बार शिकायत के बाद भी युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिस कारण उन्होंने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। फिर पुलिस के स्टाफ ने मौके पर पहुच कर पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया था। वही उस पक्ष द्वारा पुलिस पर पैसे लेने के भी आरोप लगाए गए थे।
नंदिनी थाना प्रभारी ने कहा नंदिनी पुलिस पर आरोप निराधार कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कर रहे कार्य , पुलिस विभाग सभी के लिए बराबर….
जब हमारे प्रतिनिधि ने नंदिनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी से बात करि तो उन्होंने विस्तार से बताया कि जिस आरोपी युवक पंचमोहर के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है , उस युवक के घर वालो ने 4 माह पूर्व उसी दूसरे पक्ष द्वारा पंचमोहर के साथ मारपीट किया गया था। जिसके बाद उसके घर वालो ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था और दूसरे पक्ष के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी फिर दूसरे पक्ष ने भी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर हमने मारपीट का काउंटर एफआईआर दर्ज किया था। जिस कारण से वह महिला दबाव बना रही थी कि युवक के ऊपर ही कार्यवाही हों और युवक उनके घर के आस पास न आये और घर के सामने रोड से न गुजरे जबकि वह आम रास्ता है। वहा मोहल्ले के सभी लोग चौक में ही बैठते है। उन्होंने यह भी बताया कि यह इन लोगो का आपसी और पुराना मामला है जो आपस में एक दूसरे के परिवार के बीच मन-मुटाव बना हुआ है।
साथ ही उन्होंने पैसे लेने के आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि सहायक उप निरीक्षक रोशन बघेल के खिलाफ जो आरोप लगे है वो सरासर गलत है। हमारे विभाग के सदस्य अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम करते है। इस प्रकार का आरोप किसी भी प्रकार से सही नही है। एक पक्षीय कार्यवाही के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ भी काउंटर FIR दर्ज है। और हमने युवक के खिलाफ धारा 151,107(16) तहत मामला दर्ज किया है।
जानिए वही अध्यक्ष के प्रदर्शन को विपक्षियो ने क्यो कहा “खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे”…
वही विपक्ष के नेताओ ने पालिका अध्यक्ष ताम्रकार के धरना प्रदर्शन को खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे करार दिया है कहा है कि कुछ दिन पूर्व ही नगर पालिका के ट्रैक्टर की कार्यवाही हुई थी तब से बिना RTO रजिस्ट्रेशन वाली ट्रैक्टर थाना परिसर में ही खड़ी है , और पुलिस विभाग द्वारा दुरुपयोग की जांच की जा रही है जिसे लेकर कहि न कही यह धरने में , सिर्फ पुलिस के ऊपर अपनी भड़ास को निकालना बताया गया है।