छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब सभी सरकारी और चुनिंदा निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के नि: शुल्क इलाज का रास्ता साफ हो गया है । केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस ( म्यूकरमाइकोसिस ) को अब आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है । बता दे छत्तीसगढ़ राज्य राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था ।
छत्तीसगढ़ में पहले ही खूबचंद बघेल योजना में शामिल के मुफ्त इलाज किया जा रहा…
छ. ग. में एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ . सुभाष मिश्रा ने बताया कि ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी के महंगे इलाज में मरीजों की मदद के लिए इसे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के डॉ. “खूबचंद बघेल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना” में पहले ही शामिल कर लिया गया था । और इसी के तहत प्रदेश में मरीजों को नि: शुल्क इलाज दिया जा रहा था । साथ ही इसको केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में शामिल कराने की कोशिश भी हो रही थी । विभाग ने बाकायदा केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था ।
छत्तीसगढ़ के डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ . श्रीकांत राजिमवाले ने बताया , अब केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस को आयुष्मान योजना में शामिल करने की अनुमति मिल गई है । अब सभी इस बीमारी से ग्रसित परिवार नि : शुल्क इलाज के दायरे में आ गए हैं ।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का पहला केस 21 अप्रैल के आसपास आया था ।