छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात : CSE की नई रिपोर्ट में रायपुर को देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात : CSE की नई रिपोर्ट में रायपुर को देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में शामिल किया गया है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने फिर एक बार राज्य को गौरवान्वित किया है , सेन्टर फ़ॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट में राजधानी रायपुर को देश के टॉप 10 रहने योग्य राज्य में शामिल किया गया है इस लिस्ट में रायपुर 8वें स्थान पर है । मुख्यमंत्री बघेल ने भी ट्वीट करके छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी है ।

सेन्टर फ़ॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की इज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स में बेंगलुरु को प्रथम स्थान मिला है , इसके बाद चेन्नई , शिमला , भुवनेश्वर , मुम्बई , दिल्ली , भोपाल , गांधीनगर , जयपुर का नंबर आता है


निर्धारित करने के लिए 4 मानक ।

4 मानकों के आधार पर यह निर्धारित किया है वे 4 मानक है जीवन की गुणवत्ता , आर्थिक क्षमता , स्थिरता एवं नागरिकों की धारणा शामिल है

Leave a Reply

error: Content is protected !!