14 करोड़ रुपये की ठगी का मामला : ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का मालिक बड़वानी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार ।

14 करोड़ रुपये की ठगी का मामला : ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का मालिक बड़वानी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार ।

बालोद – छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के बालोद जिले से 14 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है , उसे मध्यप्रदेश के बड़वानी से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3458 लोगो से ठगी की थी और 4 साल से फरार चल रहा था।

बालोद पुलिस के अनुसार बी.एन .गोल्ड रियल इस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड और बी.एन.जी ग्लोबल कंपनी के मालिक गुरुवंदर सिंह संधू एवं अन्य डायरेक्टरो ने पैसे जमा करने के बदले लोगो को ज्यादा ब्याज देकर दुगुनी रकम देने का वादा किया था एवं लोगों से कंपनी में पैसे जमा करवाये थे। 2017 में मैच्यूरिटी पूरे होने के बाद जिन्होंने पैसे जमा किये थे उनके पैसे न देकर आरोपी डायरेक्टर एवं अन्य लोग कंपनी बंद कर फरार हो गए, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग अलग मामलों में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

2017 से था फरार।

bhaskar.com के खबर के मुताबिक ASP डी.आर पोर्ते ने बताया कि भेड़िया नवागांव के रहने वाले प्रार्थी मोहन लाल साहू कंपनी का एजेंट था । उसने12 लोगों से 12 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाए थे । लेकिन जब साल 2017 में मैच्यूरिटी पुरी हुई और पैसे देने की बारी आई टैब कंपनी के अधिकारी भाग खड़े हुए । जिसके बाद ही कंपनी के आरोपी डायरेक्टर और अन्य डायरेक्टरों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला बालोद कोतवाली में दर्ज किया गया था । कंपनी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के साथ – साथ पंजाब , , गुजरात , राजस्थान , उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश में भी ठगी के मामले दर्ज किए गए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!