रायपुर – राजधानी रायपुर की एक बिटिया की बहादुरी की चर्चा हर कोई कर रहा है दरअसल रायपुर राजेंद्र नगर स्थित बजाज कॉलोनी में रहने वाली सोनिया बंशी की बहादुरी न केवल दूसरी लड़कियों के लिए बल्कि लड़को के लिए भी मिसाल है। सोनिया वॉक कर रही थी इसी के दौरान लुटेरे उसका मोबाइल छिनने की कोशिश करने लगे जिसके बाद शातिर लुटेरे से भागने की बजाए सोनिया उल्टे उससे भिड़ गई और फिर लोगों की मदद से लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
रायपुर राजेंद्र नगर थाना की पुलिस ने बताया कि बीती रात बजाज कॉलोनी में रहने वाली सोनिया बंशी अपने घर के बाहर टहलने निकली थी । इस दौरान आरोपी दीपक बघेल युवती के पास से निकल उसे धक्का मारकर गिरा दिया, और उसके मोबाइल को छीन कर लूटकर जैसे ही भागने लगा , सोनिया ने साहस दिखाते हुए आरोपी के पैर को जोर से पकड़ लिया और आस – पास मदद के लिए चिल्लाने लगी।
फिर सोनिया की आवाज सुनकर वहा आसपास मौजूद लोग पहुंचे फिर आरोपी लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 393 के तहत अपराध दर्जकर पुलिस ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक बघेल के खिलाफ कोतवाली थाना में पूर्व में लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।