विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण,”वन होम,वन ट्री” का दिया गया संदेश… ग्राम पेंड्रीतराई के शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला में वन होम,वन ट्री कार्यक्रम को वृक्षारोपण उत्सव के रूप मनाया गया…

वृक्षारोपण

विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण,”वन होम,वन ट्री” का दिया गया संदेश

दुर्ग– धमधा विकासखंड,संकुल केंद्र सेमरिया अंतर्गत ग्राम पेंड्रीतराई के शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला में वन होम,वन ट्री कार्यक्रम के रूप में वृक्षारोपण उत्सव के रूप मनाया गया , नवयुवक आए सामने,इको और यूथ क्लब ने लिया हिस्सा। वृक्षारोपण कर लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम संकुल केंद्र सेमरिया के संकुल प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ( प्राचार्य – शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया),ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के सरपंच माननीया श्री मती लक्ष्मी यादव ,संकुल समन्वयक श्री सूर्यकान्त हरदेल ,, एसएमसी अध्यक्ष श्री विजय बघेल, भूत पूर्व उपसरपंच श्री हेमचंद यादव,भूत पूर्व सरपंच ,मितानिन जमुना देवी देशलहरे ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्री मती त्रिवेणी बंजारे ,आंगनबाड़ी सहायिका , प्रधान पाठक (उच्च प्राथमिक शाला) श्री छबिलाल साहू, . प्रधान पाठक ( प्राथमिक शाला) श्री संतोष पात्रे, सदानंद देशलहरे, रामकुमार साहू, चंद्रकांत ठाकुर समस्त शाला परिवार के सदस्यों और जन प्रतिनिधियों ,सफाई कर्मियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश दिए। पौधा रोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य पूरा किया एवं लोगो को भी पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए संदेश दिए।सीएसी हरदेल जी ने वृक्षारोपण कर पौधो की सुरक्षा एवम देख भाल के लिए लोगो को संकल्पित के लिए आह्वान किया ,वृक्षों की आवश्यकता,महत्ता और उपयोगिता पर ध्यान केंद्र करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया,नवयुवक साथियों को इस कार्यक्रम के लिए जागरूकता लाने और संदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया।उपस्थित सभी लोगो ने एक एक पौधे रोपे,इको क्लब के सदस्य भी अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन किया।

इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2021 (NMMSE) में चयनित हुए 6 छात्र – छात्राओं, जयप्रकाश यादव, तुषार कोसरे, सागर, मेनका बंजारे, वर्षा चतुर्वेदी,खुशबू बंजारे ,उत्साह वर्धन के साथ प्रोत्साहित किया गया,छात्रों को प्रशस्ति पत्रक देकर उनका मनोबल और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने के प्रेरित किया गया,संकुल प्रभारी प्राचार्य ठाकुर सर ने बच्चो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन और शिक्षा के हर पहुलुओ पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया,सभी बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया।गत वर्ष उच्च प्राथमिक शाला पेंड्री तराई में 9 बच्चो का फार्म एनएमएसएसई के लिए भरा गया जिनमे 6 बच्चो ने सफलता हासिल की,इस सफलता के लिए शिक्षा विभाग के मार्गदर्शक विकास खंड धमधा के अधिकारी एवम शिक्षको योगदान रहा,विशेष योगदान हमारे शिक्षक साथियों का रहा जिन्होंने ने निःस्वार्थ भाव से पूरी सहभागिता और सहयोग से प्रतिदिन बच्चो को कोचिंग के जरिए इस मुकाम तक समय का सदुपयोग करते हुए पहुंचाए। इस बार भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए नवयुवक पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है।
इन छात्रों को मार्गदर्शन देकर परीक्षा की तैयारी कराने वाले ग्राम के NGO टीम (CHILDREN OF MOTHER NATURE) के सदस्य पुरंजन बंजारे, लारेश जांगड़े, जसवंत बंजारे, काजल बघेल, आशा कुर्रे, निशा कुर्रे, को भी सम्मानित किया गया एवं सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषित मुक्त करने का संकल्प लिया। इन नवयुवकों द्वारा ग्राम के विकास के लिए नए नए योजनाओं पर कार्य किया जाता रहा,प्रत्येक क्षेत्र में इन लोगो की भूमिका महत्वपूर्ण रहता है।इन्होंने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए।स्वच्छता के लिए भी इन लोगो द्वारा कदम उठाए गए। सभी के सहयोग और सहभागिता से आज का वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपादित हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!