अंबिकापुर – जैन समाज के मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बालोद पुलिस ने बघेल को सरगुजा और सूरजपुर सीमा से पकड़ा है। बालोद एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उनके खिलाफ बालोद में जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज था।
दरअसल, 25 मई को बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों पर मंच से अमर्यादित टिप्पणी कर मानव बली देने जैसी बात कही थी जिससे बालोद जैन समाज के साथ साथ पूरे देश और प्रदेश के जैन समाज के लोगो का गुस्सा फूट पड़ा था। जिसके गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश का जैन समाज हजारो की संख्या में राजधानी की सड़कों पर उतर कर एवं काली पट्टी बांध कर शांति विरोध प्रदर्शन किया गया था।
आपको बता दे जैन समाज के मुनियों के विरूद्ध अशोभनीय एवं अनर्गल टिप्पणी करने पर बालोद निवासी संदीप कुमार जैन की रिपोर्ट पर बालोद थाने में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ धारा 295-ए के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
राज्यपाल अनुसुइया उइके से की गई थी शिकायत
सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जैन समाज ने रैली निकालकर राज्यपाल अनुसुइया उइकेके समक्ष शिकायत की गई थी। साथ मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर उन्हें गिरफ्त्तार करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा था बघेल के नाम पर कलंक है अमित धर्म गुरुओं का अपमान बर्दाश्त के बाहर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकत के कार्यक्रम में कोंडागांव में आये जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की थी जिस पर प्रतिनधि मण्डल ने इस विषय पर उनसे शिकायत की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बघेल के नाम पर कलंक है अमित मैने खुद इसकी जांच और गिरफ्तारी के आदेश दे दिए है।
देखिए वीडियो