भिलाई- भिलाई टाउनशिप एरिया के सबसे व्यस्त मार्केट सिविक सेंटर में पुलिस की नाक के नीचे कुछ लड़के बीती रात पिस्टल लहराते एवं दहशत फैलाते कार से घूमते देखे गए । इस तरह से खुलेआम हवा में पिस्टल लहराते हुए युवक को देखकर लोग दहशत में आ गए । इसी दौरान वहा घूम रहे किसी ने युवक का ये कारनामा अपने कैमरे में कैद कर लिया और एसपी दुर्ग को भेज दिया । जैसे ही इस तरह के कारनामे की पुलिस को जानकारी हुई हड़कंप मच गया । इस मामले में भिलाई नगर पुलिस का कहना है कि उन्होंने कार जब्त कर ली है। एवं 12 वीं में पढ़ने वाले एक युवक की पहचान हुई है। उससे पूछताछ की जाएगी ।
पहले भी घट चुकी है हथियार लहराने जैसी घटना
दुर्ग भिलाई में इससे पहले पिस्टल लहराने और पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात हुई हैं । मगर सिविक सेंटर जैसे क्षेत्र में यह पहला मामला है की पब्लिक से भरे चौपाटी एरिया में कोई पिस्टल लहराते दबंगई दिखाते हुए निकला हो । आपको बता दे सिविक सेंटर एरिया से चंद कदम दूर भिलाई नगर थाना है । थाने के ठीक बगल से पुलिस कंट्रोल रूम है । यहां एसपी , एएसपी सिटी और भिलाई नगर सीएसपी जैसे बड़े अधिकारी बैठते हैं । 24 घंटे यहां पुलिस के जवानों की तैनाती रहती है । इसके बाद भी यहां खुलेआम पिस्टल लेकर आना और हवा में लहराते हुए घूमना पुलिस की सतर्कता और कार्य शैली पर भी सवाल खड़ा करता है ।
दैनिक भास्कर ने जब इस घटना के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक एसयूवी कार सीजी 07 एएक्स 4283 में 4 लड़के सिविक सेंटर पहुंचे थे । रात 10.20 मिनट पर गाड़ी हरिराज होटल के सामने से गुजरी । गाड़ी चालक के एक हाथ में पिस्टल था । ड्राइवर हाथ गाड़ी से बाहर निकालकर पिस्टल को हवा में लहराते हुए जा रहा था । यह पिस्टल नकली था या असली इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई , लेकिन इससे लोग जरूर दहशत में आ गए थे ।