मुख्यमंत्री बघेल आज दुर्ग जिले में – पाटन में स्वामी आत्मानंद स्कूल का करेंगे उद्घाटन , राजीव भवन का करेंगे शिलान्यास , आदिवासी समाज के अधिवेशन में भी शामिल होंगे।

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बुधवार को दुर्ग जिले में रहेंगे । इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । जानकारी के अनुसार वे पाटन में राजीव भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से निकलेंगे । वह सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 1.20 बजे पाटन तहसील के सांकरा गांव पहुंचेंगे । इसके बाद वो यहां 1.45 बजे तक रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में स्व सहायता समूहों के द्वारा संचालित गतिविधियो की जानकारी लेंगे । इसके बाद कार सांकरा से ग्राम खुड़मुड़ी पहुंचेंगे । यहां वो 1.55 से 2.10 बजे तक नरवा कार्यों का अवलोकन करेंगे । इसके बाद 2.20 बजे पाटन तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे । पाटन में मुख्यमंत्री द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा और शाम 4 बजे राजीव भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद इंदिरा नगर पाटन में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज पाटन राज के वार्षिक महा अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!