छत्तीसगढ़- प्रदेश में अब एक और अधिकारी पर निलंबन की कार्यवाही हुई है , नायब तहसीलदार बागबहार (जशपुर) को जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है । वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोटबा सोसायटी के कर्मचारियों को धान खरीदी में अनियमितता बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नायब तहसीलदार बागबहार (जशपुर) के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार को तुरंत निलंबित कर दिया है । नायब तहसीलदार उदय राज सिंह पर जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही का आरोप है ।
आपको बता दे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया से लौटने के बाद भेंट मुलाकात के तीसरे चरण की शुरूआत पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर करी । उन्होंने भगवान शिव जी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की । मुख्यमंत्री ने बटईकेला के हेलीपेड में उतरते ही वहां उपस्थित एक नन्हे बच्चे से बड़ी आत्मीयता के साथ बात करते हुए उसका नाम पूछा और पढ़ाई-लिखाई के संबंध में भी जानकारी ली । जिस पर बच्चे ने अपना नाम अजय यादव बताया और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के बाद बटईकेला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया ।
करोड़ो के विकास कार्यो की दी सौगात
मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम बटईकेला के चौपाल में ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया और वही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर प्रेमनगर में घुघरी नदी एवं महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण , डोकड़ा ग्राम में 32 केवी का बिजली उपकेंद्र , डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास के निर्माण, खुटेला में नवीन स्कूूल भवन के निर्माण , कांसाबेल ब्लाक में इंडोर स्टेडियम के निर्माण , बटईकेला में 25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने के साथ महादेव डांड में पुलिस चौकी स्थापित करने की भी घोषणा करी ।