अहिवारा – नंदिनी पुलिस ने शुक्रवार देर रात 31 वर्षीय महिला की शिकायत पर नंदिनी टाउनशिप निवासी हसन मुबारक , ईद मोहम्मद , शेख बशर और शेख शाहिद के खिलाफ धारा 376 , 294 , 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है ।
फेसबुक के जरिये हुई थी पहचान
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में आरोपी से सोशल मीडिया के फेसबुक के जरिए युवक से पहचान हुई थी । इसके बाद आरोपी उससे मैसेज और फोन पर बातचीत करने लगा । प्रेम का इजहार करके शादी करने का वादा किया । 15 मई 2021 को वह घर पर अकेली थी । इसी दौरान आरोपी घर आ गया । इसके बाद उसने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए । 30 जून को गर्भवती होने पर आरोपी ने महिला डॉक्टर से उसकी जांच करवाई । इसके बाद उसने मोहन नगर स्थित निजी अस्पताल में उसका गर्भपात कराया । वह 1 जून 2022 को आरोपी के घर शादी की चर्चा करने गई तो उसके भाई और पिता ने उसके साथ मारपीट की । और धर्म परिवर्तन करने पर शादी करने का झांसा दिया । आरोपियों ने महिला को डंडा लेकर रोड पर दौड़ाया भी था ।