छत्तीसगढ़ – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के एक गांव में स्थित मुस्लिम समुदाय के मस्जिद और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर विवादित पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पुष्पेंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है । वही पुष्पेंद्र के अलावा बिलासपुर की गौरी गुप्ता और राजनांदगांव के रहने वाले गुलशन हिरवानी के खिलाफ भी FIR दर्ज करी गई है ।
जानकारी अनुसार पूर्व प्रदेश युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष व वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव , नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पेंड्रा थाने में इन तीनों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी । जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इनकी गिरफ्तारी की है । दरअसल , मरवाही के मटियाडांड गांव में स्थित मस्जिद को लेकर BJP के नेता पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया था । जिसमे BJP नेता पुष्पेंद्र ने मस्जिद की तस्वीर डाल कर लिखा था कि इस गांव की आबादी 1400 है और यहां केवल एक मुस्लिम परिवार रहता है । यहां 50 लाख रुपए की लागत से मस्जिद भी बनी है । पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तुष्टिकरण की राजनीति सहित अन्य आरोप भी लगाए थे । वहीं गौरी गुप्ता और गुलशन हिरवानी ने भी पुष्पेंद्र के इस पोस्ट को शेयर किया था । जिसे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का शांतिपूर्ण भरा माहौल खराब करना बताया और विरोध किया । जिसके बाद कांग्रेस के नेताओ के शिकायत के बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है ।