दिल्ली – अभी अभी खबर आई है कि प्रवर्तन निदेशालय- ED के बाहर प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । हिरासत में लेने के दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस की तीखी नोंकझोंक भी हुई है । मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे । ऐसे ही एक प्रदर्शन में शामिल छत्तीसगढ़ के रायपुर से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10 बजे ही दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुच गए थे । वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की केंद्र सरकार , सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है । हम डरने वाले नहीं हैं । कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर केंद्र की सरकार द्वारा की जा रही नफरत और डर की राजनीति को जनता तक पहुंचाएंगे । कांग्रेस , केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाएगी । कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद थे । कुछ देर बाद वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी पहुंचे । बाद में सभी लोग राहुल गांधी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की ओर रवाना हुए । पुलिस की बेरीकेडिंग की वजह से प्रदर्शन कई टुकड़ों में बंट गया ।
दिल्ली पुलिस ने भारी बेरीकेट , गाड़ियां लगाई थीं । वहीं मुख्यमंत्री के चारो तरफ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की भारी संख्या में तैनाती कर उनका कहीं भी जाना रोक दिया गया । मुख्यमंत्री के साथ मौजूद छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने उनको सुरक्षा के घेरे में ले लिया । इस बीच दिल्ली पुलिस के अधिकारी सीएम को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगे । मुख्यमंत्री ने कहा , पुलिस उनके सुरक्षा अधिकारी से बात करे । बाद में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने साफ शब्दों में कह दिया कि वे लोग सीएम को किसी दूसरी गाड़ी में नहीं ले जाने देंगे । उनकी गाड़ी मंगाई जाए , वे सीएम को ले जाएंगे । नोक झोंक के बाद में पुलिस सीएम सुरक्षा की गाड़ी मंगाने को तैयार हुई ।
विधायक विकास उपाध्याय के साथ पुलिस की धक्का मुक्की
विकास के साथ धक्का – मुक्की भी हुई विधायक विकास उपाध्याय को पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर से निकलते समय ही रोक दिया । यहां भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच कांग्रेस नेता नारेबाजी करते रहे । बाद में पुलिस ने उनके साथ धक्का – मुक्की की । सभी को गिरफ्तार कर बसों में बिठा लिया गया । वहां से सभी को अलग – अलग थानों में ले जाया गया है ।
वीडियो