छत्तीसगढ़ – जांजगीर – चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे हुए राहुल को 100 घंटे हो चुके हैं । उसको बचाने का प्रयास अभी तक सेना के निर्देश पर NDRF कर रही थी , लेकिन अब जवानों ने कमान अपने हाथ में ले ली है । NDRF को वहां से हटाकर अब सेना के जवान टनल में उतरे हैं । उनके साथ फोल्डेबल स्ट्रेचर , ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कुछ और आपातकालीन उपकरण हैं । ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी ही राहुल बाहर आ सकता है । राहुल की मां और उसके परिजनों को भी एंबुलेंस की तरफ ले जाया गया है । SDRF के जवान स्ट्रेचर लेकर नीचे उतर गए हैं । सेना की ओर से बताया गया है कि NDRF जवानों को आराम देने के लिए सेना ने कमान संभाली है।