रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित एक प्लांट पर पुलिस एवं लीगल टीम ने छापा मारा । यहां पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक के नकली सामान बरामद किये गए है । रायपुर स्थित एक कारोबारी ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर नकली सामान तैयार कर बाज़ार में बेच रहा था । यह मामला प्लास्टिक वॉटर टैंक ब्रांड प्लास्टो का है दिल्ली की इस कंपनी की लीगल टीम को सूचना मिली थी कि रायपुर के एक प्लांट में इसका नकली सामान का बनाया जा रहा है । जिसके तहत लीगल टीम इस नकली कंपनी में पहुंची जहां पर बड़ी तादाद में नकली प्रोडक्ट मिले अब कंपनी पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
रायपुर में इस कंपनी का लगभग 50 लाख का कारोबार था ,रायपुर के मार्केट में नकली प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिक रहे है शहर के व्यापारियों का कहना है इन सामानों की कीमत कम होती है जिसकी वजह से लोग इन पर जल्दी भरोसा कर लेते है और दुकानदार भी ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे बेच रहे है, अभी कुछ महीनों पहले ही रायपुर के कुछ कारोबारियों पर भी नकली प्रोडक्ट बेचने के नाम पर कार्यवाही हुई थी ।