दुर्ग- रिसाली निगम क्षेत्र के डुंडेरा वार्ड से कोंग्रेस पार्षद रोहित धनकर द्वारा परिवार संग मिलकर दूसरे की निजी जमीन को अपना बताकर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर उनका पूरा परिवार उतारू हो जाता है । ज्ञात हो की उतई निवासी सतीश पारख के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि को कांग्रेस पार्षद रोहित धनकर के पिता द्वारा अपनी खरीदी जमीन बताया जा रहा है ।
जब की उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड में सतीश पारख उतई के नाम दर्ज है तथा उनके द्वारा कांग्रेस पार्षद अथवा उनके परिवार के साथ ऐसा कोई बिक्री सौदा नहीं किया गया है ना ही कोई लिखा पढ़ी दस्तावेज कांग्रेस पार्षद या उनके परिवार के पास है । किंतु जबरदस्ती अपने पार्षद होने और प्रदेश में अपनी पार्टी कांग्रेस की सरकार होने की धौंस दिखाकर बलात रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है । मौके पर जाकर सतीश पारख द्वारा समझाइश देने पर उल्टा लड़ाई झगड़ा पर पूरा परिवार उतारू हो जाता है ।सतीश परख का कहना है की यदि उक्त भूमि के बिक्री संबंधी कोई प्रमाणित दस्तावेज है तो दिखाए अन्यथा बेवजह पद की गुंडागर्दी दिखाने से कांग्रेस पार्षद बाज आए तथा अनाधिकृत रूप से किसी दूसरे की जमीन को कब्जा करने का प्रयास ना करे ।
सतीश पारख ने उक्त मामले की लिखित शिकायत थाना उतई ,तहसीलदार दुर्ग, आयुक्त नगर निगम रिसाली ,सहित महापौर व सभापति नगर निगम रिसाली को की है उन्होंने मौके पर जाने की बात करतें हुवे कहा है की यदि उनके साथ कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से डुंडेरा से कांग्रेस पार्षद रोहित धनकर उसके पिता जगदीश धनकर व उनका परिवार जिम्मेदार होगा।