दुर्ग : दुर्ग जिले से बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में पति के शराब पीकर घर आने के कारण झगड़ा हुआ उसके बाद पत्नी मायके चली गई इस बात से पति इतना नाराज़ हो गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जब सुबह परिवार वालो ने शव को फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी , यह घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है , खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
खुर्सीपार के टीआई ने जानकारी दी की लक्ष्मी नारायण नगर खुर्सीपार के रहने वाले नितेश कुमार जेना ( 33 ) पिता विद्या चरण जेना ने गुरुवार प्रातः अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली जांच में यह बात सामने आई है कि नितेश रोज़ाना शराब पीकर घर आता था जो बात पत्नी पिंकी को बिल्कुल पसंद नही आती थी , पिंकी ने उस दिन भी पति के शराब पीकर आने का विरोध किया जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया जब झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो पत्नी ने अपने ससुर से कहा कि वो उसे उसके मायके सेकटर 4 छोड़ दें , जब सुबह पति नशे से बाहर आ जायेगा तो वह वापस आ जाएगी , लेकिन जब पत्नी अपने मायके चली गई तो यह बात नितेश को पसंद नही आई और वह काफी नाराज हो गया गुस्से में आकर वह अपने कमरे में गया और पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फैन की सहायता से फांसी पर लटक गया , जब गुरुवार प्रातः 7 बजे पिता विद्या चरण जेना उठे तो देखा कि नितेश के कमरे का कूलर नही चल रहा है इसके बाद उन्होंने नितेश को आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला । इसके बाद उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो वह फांसी पे लटक रहा था जिसके बाद पिता ने शोर मचाया और शीघ्र ही खुर्सीपार पुलिस को इसकी जानकारी दी गई । जानकारी मिलते साथ ही पुलिस जगह पर पहुंची और नितेश के शव को फांसी से नीचे उतारा गया । पुलिस ने घटना पर मार्ग कायम करते हुए आगे की जांच पड़ताल चालू कर दी है
नितेश का पिंकी के साथ तीन साल पहले 2019 विवाह हुआ था पुलिस ने जानकारी दी की नितेश भिलाई स्थित टिस्कॉन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था नितेश के दो बच्चे हैं जिसमे एक कि उम्र 2 साल एवं एक की उम्र 7 माह है । शराब की वजह से उठाये गए एक गलत कदम की वजह से बच्चों के सर से पिता का साया हट गया।