दुर्ग- रिसाली स्थित बीएसपी मार्केट में कपड़े की दुकान में नुकसान पहुचाने की नियत से अपनी चार पहिया वाहन घुसाने वाले दोनों आरोपियों को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इस मामले में शिकायतकर्ता राकेश कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जैन मंदिर पारस धाम रिसाली निवासी विनोद पाण्डेय जमीन के पैसों को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है । और बुधवार को भी उसने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी ।
आरोपियों ने दुकान में घुसा दी थी कार क्या है पूरा मामला जानिए….
दरअसल घटना बुधवार रात तकरीबन करीब 8:40 बजे की है ।प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने दुकान में बैठा था । पीड़ित का पोता दक्ष जैन और पड़ोसी आनंद कोचर का लड़का दोनों दुकान के सामने ही खेल रहे थे । तभी विनोद पाण्डेय और उसका साथी चुम्मन साहू अपनी तेज रफ्तार कार से प्रार्थी के घर के सामने आए प्रार्थी के पोते को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर अपनी कार चढ़ाने कोशिश करी , किसी तरह दोनों बच्चों ने तुरंत भाग कर अपनी जान बचाई । यह घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया ।
आरोपियों द्वारा मारपीट भी की गई थी
विनोद पाण्डेय और चुम्मन साहू दोनों ने कार से उतर कर प्रार्थी और उसके बेटे पुनीत कुमार जैन के साथ मारपीट भी की मारपीट से प्रार्थी और बेटे पुनीत के गर्दन, सीने, गाल में दाहिने तरफ, कमर में चोटें आई है. रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर लिया गया । पुलिस ने विनोद पाण्डेय उर्फ डमडम पाण्डेय, चुम्मन साहू को गिरफ्तार किया है । इस घटना में इस्तेमाल इको स्पोर्टस कार और बांस का डंडा भी पुलिस ने जब्त किया गया है ।