(देवेन्द्र देवांगन) राजनांदगांव – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला राजनांदगांव के द्वारा , वर्तमान समय में कक्षा 9वी व 11वी में हो रहे प्रवेश में समस्याओं को ध्यान में रखते हुए abvp के जिला संयोजक नवनीत अहीर के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नवनीत अहीर ने कहा कि उन अनेक हिंदी माध्यम शासकीय विद्यालय जहां स्वामी आत्मानंद का प्रारंभ किया गया था । उसी विद्यालय के विद्यार्थियों को ही कक्षा 9 वीं एवं 11वीं में प्रवेश से वंचित रखा गया है,और प्रवेश देने में सिधे तौर पर मना किया जा रहा है।
चूहे के चंगुल से छुड़ाया पुलिस ने सोना पढ़िएhttps://cgstatetimes.com/the-hands-of-the-law-are-so-long-then-what-are-the-humans-and-what-are-the-rats-the-police-recovered-5-lakh-gold-from-the-rat-then-returned-it-to-the-owner/
साथ ही इसे पूर्ण रूप से खत्म करने की तैयारी में लगे हैं, विभिन्न विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने ABVP के कार्यकर्ताओं को इसकी शिकायत भी की जिसको ध्यान में रखते हुए आज ज्ञापन श्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री, स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन व आयुक्त, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ के नाम सौपा गया।
जिसमे मुख्य रूप से निकिता श्रीरंगे,अमन नामदेव ,सौरभ सिंह ठाकुर,नीलम सिन्हा, कौशल महोबिया,दानेश्वर साहू,हरीश साहू,नंदकुमार रजक,वेदित्य कोर्राम,गुणवंत सिंह,डोमेन्द्र सिंह,भारत नेवल,हिमांशु सहारे ,मनीष साहू आदि उपस्थित थे।
देखे वीडियो में क्या कहा ABVP के छात्र नेताओं इस