छत्तीसगढ़- प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर जिस गति से बढ़ रही है उसने एक विषय खड़ा कर दिया है । बीते दिन प्रदेश की कोरोना संक्रमण दर 2.17 % तक पहुंच गई । सात जिलों से ही 98 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद उनके भतीजे और सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं । आदित्येश्वर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद के पॉजिटिव मिलने की सूचना दी है । उन्होंने लिखा , ‘ बड़े दाऊ श्री टीएस सिंहदेव जी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपनी कोविड की जांच करवाई , जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिकित्सीय परामर्श अनुसार होम आइसोलेशन में हूं । वही रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया , रविवार को रात 8.30 बजे तक कोरोना संदिग्धों के 4508 नमूनों की जांच की करी गई । इस दौरान 98 नए कोरोना संक्रमण का पता चला है ।
कोरोना संक्रमण के मरीज केवल सात जिलों रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर , बलरामपुर , जशपुर , कांकेर और बेमेतरा से ही आए । चिंताजनक यह कि इन मरीजों में से 90 संक्रमित केवल तीन जिलों रायपुर , दुर्ग और बिलासपुर से हैं । रायपुर में सबसे अधिक 42 , दुर्ग – भिलाई में 36 और बिलासपुर में 12 नए मरीज मिले । बलरामपुर में 4 , जशपुर में 2 और बेमेतरा – कांकेर में एक – एक मरीज सामने आए हैं ।
रविवार के नए आये मामलों को मिलाकर जून के 26 दिनों में ही अब तक कोरोना के एक हजार 301 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं । रविवार को 42 लोगों को कोरोना ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया । ये सभी लोग होम आइसोलेशन में थे । अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 696 हो गई है ।