दुर्ग – महतारी दुलारी योजना के अंतर्गत 9वी पास छात्रा को रानी निर्मला बाई स्कूल से स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश कराकर एक साल कक्षा 10वी पढ़ाया फिर 11 के लिए इंट्रेंस एग्जाम दिलाकर छात्रा को स्कूल से निकाल दिया। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग की टीम ने जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह के नेतृत्व में जिलाधीश को एक लिखित में शिकायत दी गयी।
आपको बता दे कि भिलाई नगर विधान सभा के अध्यक्ष जसप्रीत तथा संगठन मंत्री रामपाल यादव को पालकों ने खुर्सीपार में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल मे प्रवेश को लेकर हो रही अनियमिताओं की शिकायत करी थी।
वही आम आदमी पार्टी के नेता रामपाल ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की एक योजना महतारी दुलारी के अंतर्गत खुर्सीपार में एक परिवार में पिता की कोविड से मृत्यु होने पर शिक्षा विभाग ने फोनकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी ली थी। एवं अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई की बात कही जो की छात्रा रानी निर्मला स्कूल में बच्ची नवी क्लास पास कर चुकी थी उसे दसवीं कक्षा में आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिया गया। जिसके एक साल के बाद कक्षा 11वी के लिए इंट्रेंस एग्जाम लेने के बाद बच्ची को स्वामी आत्मानंद स्कूल से निकाल दिया गया। स्कूल ने छात्रा को यह कह कर निकाल दिया कि स्वामी आत्मानंद में स्कूल में अब एंट्रेंस एग्जाम देकर के प्रवेश दिया जा रहा है पुराने बच्चों को जो पहले से पढ़ रहे हैं उनको निकाला जा रहा है नए बच्चों का बाहर के बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है।
वही आप नेता जसप्रीत ने कहा की कक्षा 4 और 5 के छात्रों को जबरन पूरक परीक्षा लेकर उन्हे स्कूल से बाहर निकाला जा रहा हैं। 9 वी तथा 10वी में पहले से पढ़ रहे बच्चो का प्रवेश परीक्षा लेकर उनको स्कूल से बाहर निकाला जा रहा है।
प्रवेश परीक्षा के नाम पर धांधली करके अनेको बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने की साजिश हो रही है , जिसमे बाहर के बच्चो को प्रवेश देकर पहले से पढ़ रहे बच्चो को स्कूल से निष्काषित किया जा रहा है । शिक्षा व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है , 10वी में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चो को भी एडमिशन नही दिया गया ।
जबकि जिस बच्चे का प्रवेश परीक्षा में विज्ञान विषय मे 0( शून्य) अंक आया है उस बच्चे को 11वी में विज्ञान देने का निर्णय लिया गया है । एवम जिस बच्चे को प्रवेश परीक्षा में गणित में मात्र 2 अंक प्राप्त हुआ है उनको 11वी के लिए गणित विषय देने का निर्णय लिया गया है।
इस सम्बंध में जब पालक , प्राचार्य महोदय से बात करना चाहते है तब प्राचार्य महोदय उनसे दुर्व्यवहार करते है और उनकी बात सुनने से इनकार कर देते है।
वही पालको द्वारा स्कूल में पैसे लेकर प्रवेश दिलाने की भी आशंका जताई जा रही है , जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देते हुए आप ने कहा कि कृपया इसे संज्ञान में लेकर इनकी जांच करें और दोषी लोगो को सजा दिलाएं।
ज्ञापन सौपने वालो में विशेष रूप से सदस्य मेहरबान सिंह,के ज्योति,इब्राहिम,जसप्रीत,रामपाल,अविनाश ,बलविंदर,गौतम,सचिन,यादव,नितिन बिसाई ,साहिल कुमार सतीश कुमार,तनु गुप्ता,सिद्धार्थ एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पालक भी उपस्थित रहे।
देखे वीडियो में आप ने शिकायत में क्या कहा