राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के पास झुरा नदी ब्रिज पर एक सड़क हादसा हो गया यहाँ गुरुवार सुबह हैदराबाद से आ रही यात्री बस पलट गई जिसमे 15 यात्री घायल हो गए हैं इसमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है बस हैदराबाद से रायपुर जा रही थी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोकल लोगों की मदद से घायलों को छुरिया और राजनांदगांव हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है । ऐसा बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है , घटना चिचोला चौकी क्षेत्र की है ।
जानकारी के मुताबिक हंस ट्रेवेल्स की UP 75 AT0937 की स्लीपर बस हैदराबाद से सुबह 10 बजे के आसपास रायपुर की ओर आ रही थी जैसे ही बस नेशनल हाईवे -53 के झूरा नदी ब्रिज के ऊपर पहुंची बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस के पलटते वहाँ चीख पुकार मच गई , स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया गया । बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और बारिश भी हो रही थी बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त बस बस में 25-30 यात्री सवार थे जिसमें से लगभग 15 लोगो के घायल हो गए है , घायलो को छुरिया और राजनांदगांव के अस्पताल भेजा गया है । हादसे के बाद हाईवे पर ब्लॉक लग गया , पुलिस वालों ने दूसरे पूल पर वाहनों को डाइवर्ट कर यातायात को सुचारू किया ।