दुर्ग- पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी हत्याकांड से आज पूरा देश स्तब्ध है। राजस्थान के उदयपुर में घटी इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे देशभर में पुलिस चौकन्नी हो गयीं है, इस बीच अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले को जान से मारने देने की धमकी मिली है।
हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
उदयपुर में घटी घटना को अभी देश भूल नहीं सका है , इसी बीच छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में रहने वाले 22 साल के युवक राजा जगत को कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा वाले पोस्ट के समर्थन में जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दे कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्ट्राग्राम पर नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करते हुए पोस्ट किया था।
वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जून को दुर्ग जिले के कुम्हारी में कैलाश नगर वार्ड 11 के रहने वाले युवक राजा जगत ने अपने इंस्टाग्राम के अकॉउंट से BJP की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक मैसेज पोस्ट किया था। जिसके बाद से उसे दो नंबरों से रिप्लाई मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी मिली है । वही युवक राजा ने पुलिस को अपनी शिकायत बताया है कि धमकी देने वालों में एक का नाम कासिफ है और दूसरा रितिका नायक के नाम से दर्शा रहा है।
गौरतलब है कि उदयपुर की घटना में भी टेलर कन्हैयालाल ने भी नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद से उसे भी धमकी मिलने लगी थी और कन्हैया ने पुलिस को अपनी जान का खतरा होने की सूचना दी थी , लेकिन उसके बाद भी यह घटना घटी और निर्दयता पूर्वक कन्हैयालाल को मौत के घाट उतार दीया गया , इसलिए छत्तीसगढ़ के इस युवक ने उदयपुर में घटी घटना के भय से तत्काल कुम्हारी पुलिस थाना में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस ने युवक से मिली जानकारी के आधार पर मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि उदयपुर की घटना के बाद मिली जान से मारने की धमकी से ख़ौफ़ज़दा राजा जगत ने काम पर जाना बंद कर दिया है , वही राजा ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक रायपुर के लालगंगा कांप्लेक्स में काम करता है , उसे रोज कुम्हारी से रायपुर तक अकेले आना जाना होता है। धमकी के बाद उसके मन में इतना डर बैठ गया है कि उसने अपना मोबाइल फोन बंद करके खुद को ही कही छुपा लिया है।
वही कुम्हारी थाना प्रभारी मान सिंह सोनवानी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कुम्हारी पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर को निकालकर तेजी से उसकी जांच और पतासाजी शुरू कर दी है।
वही आप सभी को बता दे कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पूरे देशभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर वीडियों और पोस्ट राज्य सरकारों की सायबर टीम की नजर है। वही उदयपुर की घटना पर NIA की जांच भी हो रही है , लिहाजा पूरे देश में सतर्कता की दृष्टि से पुलिस महकमा भी अपनी तरफ से पूरे प्रयास में है कि किसी तरह से शांति व्यवस्था कायम रहे।
आप सभी को किसी के भड़कावे में आकर सोशल मीडिया में अशान्ति फैलाने वाले कथन को कहने या पोस्ट करने से बचना चाहिए , इसके अलावा आम लोगों को भी किसी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले यह सोचना और समझना चाहिए की उनकी प्रतिक्रिया से कोई आहत तो नही हो रहा , आप को बता दे सोशल मीडिया में उपद्रवियों पर भी पुलिस की बराबर नजर है।