(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव/छुरिया- भारतीय खो-खो संघ द्वारा दिनांक 05 जुलाई से 19 जुलाई 2022 तक श्री छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे (महाराष्ट्र) में 4थीं एशियन खो-खो चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के राजकुमार कुरेटी, भुनेश्वर साहू, गजेंद्र साहू एवं विनायक पोकार्डे शामिल है।
गौरतलब है, की 54वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता जबलपुर-2021 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उपरोक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है, यह चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में भाग लेने हेतु दिनांक 02 से 19 जुलाई को पुणे के लिए रवाना होंगे चयनित चारों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, महासचिव गोविंद मुदलियार, कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उमेश सिंह, डॉ ललित वर्मा, कुशाब राज्य लांबा, तरुण शुक्ला- रेफ़री बोर्ड के कन्वीनर , फिरोज रहमान, लायंस क्लब की अध्यक्षा मीनाक्षी अग्रवाल , पुरुषोत्तम टावरी उपरोक्त जानकारी श्री सचिन डोंगरे संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो संघ ने दी।