मनोरंजन जगत – मनोरंजन इंडस्ट्री बॉलीवुड आये दिन किसी न किसी विवादों में जरूर रहता है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो रिलीज से पहले या रिलीज के बाद लोगो की आस्था व धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप झेल चुकी हैं।
कुछ फिल्मों में जैसे आमिर खान की पीके (PK) , शाहरुख़ खान की ZERO (जीरो) , जॉन अब्राहम की सत्य मेव जयते ( satya mev jayate) वही इंडियन वेब सीरीज OTT (ओटीटी) प्लेटफार्म में रिलीज हुई बॉबी देओल की आश्रम (Aashram), सैफ अली खान की तांडव (taandav) , तब्बू की ऐ सूटेबल बॉय (A Suitable Boy) , पाताल लोक (paatal lok) आदि ने रिलीज के बाद काफी आलोचना झेली कुछ पर मामले तक दर्ज हुए है।
वही अभी कुछ दिनों पहले ही बड़े बजट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था , जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर को मंदिर के अंदर जूते पहनकर उछल कर घण्टी बजा कर अंदर जाते हुए नजर आए थे। इस एक सीन की वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क गए थे। और इसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर और अभिनेता को बहुत बुरा भला कहा हांलाकि इसके बाद फ़िल्म मेकर आयान मुखर्जी ने एक पोस्ट कर लोगो को बताया कि सिन में दिखायी गयी जगह मंदिर नही है वह एक पंडाल है।
खैर ये सब विवाद पुराने हो गए है अभी जो एक और मामला सामना आया है। उसको लेकर ट्विटर में रातो रात #ArrestLeenaManimekalai ट्रेंड कर रहा है। लोग काफी भड़के हुए नजर आ रहे है। दरअसल भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का एक पोस्टर रिलीज किया है । जिस पर अब जमकर विवाद खड़ा हो रहा है। इस पोस्टर में हिंदुओ की आराध्य देवी काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
आपको बता दे कि लीना मणिमेकलाई की आगामी आने वाली डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘काली’ है , इस डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर फिल्ममेकर ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर किया था । इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक एक्ट्रेस काली मां के अवतार में नजर आ रही है और हाथ मे सिगरेट लिए पीती दिखाई दे रही हैं। वही मेकर ने इस पोस्टर के साथ बताया कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए वह काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है।
जैसे ही लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री का ये पोस्टर शेयर किया , तो इस पोस्टर को देखकर काफी लोग भड़क गए। मेकर द्वारा शेयर किए पोस्टर में मां काली का यह अवतार सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। और उन्होंने अपने स्तर पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। वही अब लोगों ने लीना पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘हर रोज हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया जाता है। यह लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।’
कुछ यूजर्स ने लीना से यह सवाल भी किया कि क्या वह दूसरे धर्म के भगवान को इस तरह धूम्रपान करवाते हुए दिखा सकती हैं? तो वही अब यूजर उन्हें अरेस्ट करने की मांग कर रहे है।
हांलाकि की लीना मणिमेकलाई द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर ने लोगों का एक दूसरी वजह से भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल इस पोस्टर में काली मां की वेशभूषा में अभिनेत्री ने एक हाथ में त्रिशूल है तो वही दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा है। इस पोस्टर की यही चीज लोगों को आकर्षित कर रही है। तो वही लोगो की भावनाएं भी आहत हो रही है।
देखे सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया रही लोगो की